ब्रह्मचारी राज सिंह जी आर्य की छटी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम 5.1. 2021

From: 05/01/2021 2:30 pm
To: 05/01/2021 4:40 pm
श्री सत्य सनातन वेद मंदिर समिति रोहिणी के सौजन्य से ….. ऋषि दयानंद के अनन्य भक्त, आर्य समाज पर जीवन न्यौछावर करने वाले अनेकों लाखों युवकों और अन्य व्यक्तियों के जीवन के प्रेरणा स्रोत ब्रह्मचारी आचार्य राज सिंह जी आर्य की आज ( 5 जनवरी 1921 को ) छटी पुण्यतिथि है। इस अवसर पर गूगल मीट के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें श्रद्धेयआचार्य सत्यजित् जी एवं स्वामी विष्वंङ् जी ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। देखिए यह कार्यक्रम इस वीडियो के माध्यम से । धन्यवाद।