Menu
青春無敵 唯美學生娘(100公分) 這件貨品已售罄 鄰家小妹 青澀胴體(145公分) 鄰家小妹, 實體娃娃,半身實體娃娃推薦|人氣熱賣 成人專區商品專區享超低折扣優惠。

Covid-19 लॉकडाउन निःशुल्क भोजन वितरण

Covid-19 लॉकडाउन निःशुल्क भोजन वितरण

02/04/2020

आज 2 अप्रैल को साय: 4 बजे एडीएम पूर्वी दिल्ली श्री योगेश प्रताप सिंह जी ने अपने ऑफिस में सभी एनजीओ की मीटिंग बुलाई।
श्री सत्य सनातन वेद मंदिर समिति का महामंत्री होने के नाते मुझे भी फोन करके बुलाया गया क्योंकि श्री सत्य सनातन वेद मंदिर समिति और आर्य वीर दल पूर्वी दिल्ली भगत सिंह शाखा हम मिलकर पूर्वी दिल्ली में दैनिक 5000 से अधिक लोगों को होम डिलीवरी करके भोजन वितरण कर रहे हैं।
मीटिंग में सभी एनजीओ से पूछा गया कि वह क्या-क्या कार्य कर रहे हैं।
सभी एनजीओ ने बताया कि कोई 200 लोगों को और कोई 500 लोगों को भोजन करा रहा है,और इसके उपरांत एडीएम साहब ने खुद हमारी संस्था के बारे में लोगों को बताया कि यह दैनिक 5000 लोगों को भोजन करा रहे हैं, जिसका प्रमाण हमने 2 दिन में तीन बार कॉल करके लिया। और सब से कहा कि खड़े होकर इनके लिए ताली बजाए और सभी एनजीओ वालों ने खडे होकर आपकी संस्था के लिए ताली बजाई।
यह सारे आर्य जगत के लिए सम्मान की बात है।
जितेंद्र भाटिया महामंत्री