हॉस्पिटल स्टाफ के लिए भोजन – हमारा एक और प्रयास

24/04/2020
श्री सत्य सनातन वेद मन्दिर समिति एवं सहयोगी संस्था आर्य वीर दल पूर्वी दिल्ली, शहीद भगत सिंह शाखा का एक प्रयास लॉक डाउन की स्थिति में हमारे आसपास किसी भी हॉस्पिटल में कोई भी स्टाफ जैसे कि डॉक्टर, नर्स एवं सफाई कर्मचारी भूखा नहीं रहे। आज सबसे महत्वपूर्ण कार्य यही है अपना परिवार बच्चों को छोड़कर हमारी सेवा करने वाले अगर भूखे रहते हैं तो यह हमारे लिए बहुत बड़ा पाप होगा ।अब तक हमने जो कार्य किया है वह आपके सहयोग से ही किया है। मुझे आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप इस कार्य के लिए भी हमें सहयोग करेंगे।
सम्पर्क के लीये नीचे दिए नंबर पर बात करें
जीतेन्द्र भाटिया – 9811322155
प्रेम आर्य – 9990584429
रवि – 8920405864
धन्यवाद
जितेंद्र भाटिया